
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड (सिरोही)-आबूरोड के गांधीनगर पुलिया पर सोमवार रात एक और लूट की वारदात सामने आई है। रात करीब 10 बजे अहमदाबाद से एक्टिवा पर आ रहे युवक विजय को बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला किया और उसके पास मौजूद नकदी लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसआई भगवानाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल विजय को तत्काल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मारपीट और चाकूबाजी की वारदातों से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हुई है।