
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आहोर में पौधारोपण अभियान:कॉलेज में लगाए पौधे,विधायक बोले: हम विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे*
तखतगढ 11 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) राजकीय महाविद्यालय, आहोर में सोमवार को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निदेशानुसार “हरियालो राजस्थान” कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें स्थानीय विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि के रूप में भूमिका निभाई। अपने उद्बोधन में विधायक महोदय ने पर्यावरण की महत्वता बताते हुए विद्यार्थियों को पौधारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होने अपने उद्बोधन में अपनी अमेरिकी यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए भारतीय संस्कृति की विशेषताओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से चलाए जा रहे ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को हरा-भरा बनाना है। आज पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पौधारोपण करके हम विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।
उन्होंने सभी से अपील की कि वे एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। पेड़ हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ये न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि हमें छाया और फल भी प्रदान करते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक सिंह मांगलिया ने अपने उद्बोधन में प्रदूषण के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर छात्रों से अनुरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपीकिशन चितारा ने अपने उद्बोधन में वृक्षारोपण कार्यक्रम को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। कार्यक्रम में मीठालाल प्रजापत, गोवर्धन सिंह, मांगीलाल राव, भामाशाह केपी कॉलेज निदेशक हनु प्रजापति, महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ.चक्रवर्ती सिंह, नरेंन्द्र सोनी, निहारिका गोयल, गंगा देवी, प्रवीण गर्ग, सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजपुरोहित मानसी ने किया।
