
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ के गिरोह से जुड़े हिस्टीशीटर नारायण दास वैष्णव को महिला की वेशभूषा में गिरफ्तार किया है। पुलिस से पहचान छिपाने के लिए वह महिला के कपड़े पहनकर घूम रहा था। उदयपुर एसपी ने इस पर 10000 रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था।
डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि
” एक पीड़ित को डरा-धमकाकर उसकी जमीन का एग्रीमेंट करा अवैध रूप से 35.50 लाख की वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ, नरेश वैष्णव, नरेश पालीवाल और विष्णु पालीवाल पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। नारायण दास दिलीप नाथ के द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर बिहार के पटना से बनाए पासपोर्ट के मामले में वांछित था। बिहार पुलिस को भी इसकी तलाश थी।
पीड़ित को जबरन धमकाकर कराया था जमीन का एग्रीमेंट
डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि थाना नाई के हिस्ट्रीशीटर दिलीपनाथ व उसके साथियों ने सुनियोजित षड़यंत्र के तहत सुखेर थाना क्षेत्र के पीड़ित को जबरन घर के बाहर से उठाया था। उसे जान से मारने की धमकी दी थी। फिर बड़गांव तहसील कार्यालय में ले जाकर उसकी जमीन का एग्रीमेंट करा लिया।
पीड़ित और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर 35.50 लाख रुपए ऐंठने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। अब तक मामले नारायण दास सहित 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, प्रकाश, कांस्टेबल अजयपाल ने डिटेन किया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया।