
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू -माउंट आबू में नगर मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसमें माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि 7 अगस्त को इस मार्ग पर दिन में ही बदमाशों ने लूट के इरादे से दो पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में एक पर्यटक की मृत्यु हो गई। इसके अलावा, दो दिन पहले स्थानीय युवकों को बाइक से जाते समय बदमाशों ने रोका और मारपीट कर लूटपाट की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि गौमुख रोड पर कुछ दिन पहले एक स्थानीय महिला से बाइक सवार अपराधी चाकू दिखाकर मोबाइल छीन ले गए। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं सिर्फ माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर ही नहीं, बल्कि माउंट आबू शहर में भी हो रही हैं।
ज्ञापन में इन घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की गई है। साथ ही माउंट आबू क्षेत्र में पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत मजबूत करने तथा जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से जवाबदेही तय करने की मांग भी की गई है।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, देवी सिंह देवल, प्रवीण सिंह परमार, भरत लालवानी, मोहन हीरागर समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे।