
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में एक युवक के साथ हुई लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। जनकपुर निवासी विष्णु कुमार ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए सिरोही एसपी को पत्र सौंपा है।
विष्णु कुमार ने बताया कि वह रात करीब 8:30 बजे अपनी बुआ के घर वीरवाड़ा से पिंडवाड़ा की ओर बाइक से जा रहा था। रास्ते में वीर भगवान मंदिर के पास कुछ लोगों ने उसकी बाइक रोक ली। आरोपियों ने पत्थर से हमला कर उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई।
हमलावरों ने धारदार हथियारों से भी वार किए। इससे विष्णु बाइक से गिरकर एक गड्ढे में जा गिरा। जब वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तब दो लोगों ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी।
आरोपियों ने विष्णु की जेब से 2000 रुपए, दो मोबाइल फोन और पावर बैंक लूट लिए। इसके बाद वे उसे अर्धमूर्छित हालत में गड्ढे में ही छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित युवक ने एसपी को दिए पत्र में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।