
PALI SIROHI ONLINE
पाली-हज यात्रा-2026 के आवेदन की अंतिम तिथि पर भरे आवेदन
पाली 8अगस्त। हज कमेटी प्रशिक्षक एवं पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज तथा अमजद अली जोया द्वारा हज आवेदन 2026 की अंतिम तिथि सात अगस्त पर पाली जिले से हज पर जाने वाले अनेक लोगों के ऑनलाइन फार्म भरे गए।
आमीन अली रंगरेज ने बताया कि राजस्थान को आवंटित हज यात्रियों कि सीटों से अतिरिक्त फार्म जमा होने पर लॉटरी प्रक्रिया से चयन किया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया में चयनित हज यात्रियों को हज यात्रा के प्रथम किश्त के रूप में एक लाख बावन हजार तीन सौ रुपये की राशि जमा 20 अगस्त 2025 तक जमा करवानी होगी।