
PALI SIROHI ONLINE
पाली-हर-घर तिरंगा अभियान, 15 अगस्त तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
पाली, 8 अगस्त। जिले में हर-घर तिरंगा अभियान के तहत जिला एवं उपखण्ड़ मुख्यालय पर 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर 11 अगस्त को प्रातः 8 बजे तिरंगा रैली आयोजित होगी। रैली व्यास सर्कल, सूरजपोल होते हुए अम्बेडकर सर्कल पहुंचेगी जहां से वापस सूरजपोल होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर आकर विसृजित होगी।
इसी दिन प्रातः11 बजे बाईक रैली निकाली जाएगी। यह रैली कलेक्ट्रेट, सूरजपोल, अम्बेडकर सर्कल, गांधी मूर्ति, लोर्डिया पाल, बजरंग बाग होते हुए बांगड़ कॉलेज, शिवाजी सर्कल, बांगड़ स्कूल से कलेक्ट्रेट आएंगी। साथ ही जिला व उपखंड स्तर पर तिरंगा सेल्फी व तिरंगा केरवास एवं एनजीओ, एसएचजी, स्थानीय संगठन, व्यापार संघ, अग्रणी उद्यमी संगठन के साथ बैठक आयोजित होगी। 12 अगस्त को प्रातः 8 बजे साईकल रैली निकाली जाएगी जो कि व्यास सर्कल, सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल होते हुए रोटरी भवन, बांगड़ स्कूल, कलेक्ट्रेट आकर समाप्त होगी। इसी दिन प्रातः 11 बजे टैªेक्टर रैली आयोजित होगी।
ट्रेक्टर रैली सर्किट हाउस, बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट होते हुए सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल, शिवाजी सर्कल से बांगड़ कॉलेज आकर समाप्त होगी।
13 अगस्त को मारवाड़ जंक्शन से गोरमघाट तक तिरंगा रैल निकाली जाएगी तथा जिला व उपखण्ड मुख्यालय पर तिरंगा दौड मैराथन आयोजित होगी। इसी दिन सम्पूर्ण जिले में सामूहिक तिरंगा शपथ कार्यक्रम आयोजित होगी। 14 अगस्त को सायं तिरंगा कन्सर्ट एवं तिरंगा मेला आयोजित होगा एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण आदि कार्यक्रम होंगे
सफल आयोजनों के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाकर निर्देश दिए गए है।