
PALI SIROHI ONLINE
वीरवाड़ा-पिण्डवाड़ा तहसील के वीरवाड़ा में ग्राम पंचायत के पास मोबाइल टॉवर से चोर डीजल चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात को टॉवर में लगे जनरेटर से करीब 60 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। टावर इंचार्ज रामूराम ने बताया कि बुधवार सुबह जनरेटर के अंदर डीजल भरा था। गुरुवार सुबह टॉवर पर जब पहुंचे तब टंकी के ताले टूटे थे। जब तेल स्केल से मापा तो 60 लीटर डीजल कम निकला। वीरवाड़ा में चोरी की वारदातें बढ़ गई है। पूर्व में चोरों ने लूटपाट की थी और पांच घरों के बाहर खड़े वाहनों से बैटरी चोरी हुई थी।


