
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-रक्षाबंधन त्योहार को लेकर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जोधपुर की भगत की कोठी से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस के बीच एक फेरे के लिए चलाई जाएगी।भगत की कोठी से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04827, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 10 अगस्त, रविवार को भगत की कोठी से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सोमवार सुबह 7:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में, ट्रेन नंबर 04828, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल 11 अगस्त, सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और मंगलवार सुबह 4:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 18 कोच (LHB रैक) के साथ चलेगी, जिसमें 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 4 स्लीपर, 4 जनरल और 2 पावर कार डिब्बे शामिल हैं।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे आसपास के यात्रियों को भी फायदा होगा। यह लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जंवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर, महसाना, साबरमती, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।


