
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-दिल्ली से जोधपुर आ रही मंडोर एक्सप्रेस में चोरी की घटना सामने आई है। चोर विदेशी पर्यटक एवं यात्रियों का सामान चुरा ले गए। ट्रेन के जोधपुर पहुंचने पर रेलवे पुलिस थाने में प्राथमिकी दी गई। इसमें पुलिस ने पांच अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ प्रदेश के सभी छोटे बड़े रेलवे स्टेशन पर घटना को लेकर सूचना भेजी गई है। विदेशी नागरिकों के सामान के साथ विदेशी मुद्रा तक चोरी कर लिया गया। बताया जाता है कि जिस कोच में यह चोरी हुई उनकी दरवाजे खुल थे, जिससे चोर आसानी से अंदर घुस गए। पांच यात्रियों का सामान चोरी होने की बात सामने आई है।
ट्रेन के जोधपुर पहुंचने पर घटना का पता चला
मंडोर एक्सप्रेस बुधवार सुबह जोधपुर स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों ने सामान संभाला तो नहीं मिला। इस पर यात्रियों ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने यात्रियों से चोरी के सामान को लेकर जानकारी ली।
अपने सामान की चोर की जानकारी देते हुए पीड़ित वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि चोर विदेशी यात्रियों के पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा, लैपटॉप, गोल्ड ज्वैलरी और कीमती बैग तक ले गए। शर्मा के मुताबिक उन्हें रातभर भनक तक नहीं लगी कि ट्रेन में चोरों ने उनका कीमती सामान पार कर लिया। उनके मोबाइल फोन, पर्स और नकदी चोरी हो गए।थाने पहुंचे पहुंचे पीड़ित
पीड़ित यात्री ने जोधपुर जीआरपी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जोधपुर में जीआरपी थाने में जीरो नंबर के एफआईआर दर्ज की गई है। पांच केस दर्ज किए गए हैं और यह एफआईआर जयपुर जीआरपी को भेजी जाएगी। जीआरपी आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। चोरी हुए बैगों में लगभग दो लाख रुपए नकद, एक जोड़ी एप्पल एयरपोड्स और एक एप्पल पेंसिल थी। विदेशी पर्यटकों की विदेशी मुद्रा भी इसमें चोरी हुई है।


