
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली। अब जल्द धरातल पर उतरेगा माही डैम को जवाई बांध से जोड़ने का प्रोजेक्त- सीएम भजनलाल शर्मा से कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की हुई अहम बैठक, सात हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की डीपीआर को लेकर हुई चर्चा
डीपीआर तैयार के लिए 15.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति जल संसाधान विभाग, के मुख्य अभियंता जयपुर द्धारा जारी कर दी है
तखतगढ 6 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पाली, जालोर, सिरोही बाड़मेर में पेयजल समस्या के स्थायी निदान के लिए माही डैम को जवाई बांध को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अब मूर्त रूप लेगा। इसको लेकर बुधवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ एक अहम बैठक हुई। बैठक में इस सात हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक के बाद केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने माही एवं सोम नदी के मानसून अवधि का अधिशेष जल, जयसमंद बांध सहित अन्य बांधों को भरते हुए जवाई बांध तक लाने संबंधी कार्य की बजट वर्ष-2024-25 में घोषणा की थी। इस बजट घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से विस्तृत चर्चा हुई। इस परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए 15.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति जल संसाधान विभाग, जयपुर के मुख्य अभियंता कार्यालय द्धारा जारी कर दी गई है। इस कार्य के लिए अधिशासी अभियंता, जल संसाधन खंड सलूंबर ने वाप्कोस लिमिटेड से अनुबंध कर कार्यादेश भी जारी कर दिए। इसके बाद वाप्कोस ने भी इन्सपेक्शन रिपोर्ट जल संसाधन संभाग, उदयपुर को प्रस्तुत करने के बाद विभाग ने उसका अनुमोदन भी कर दिया है।
16 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगी सिंचाई
केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि सात हजार करोड़ रुपए के इस महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के पूरा होने पर उदयपुर, सिरोही, पाली एवं जोधपुर जिले में पेयजल संबंधी समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही 16 हजार हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र का पुर्नस्थापन होगा।
इन मुद्दों को लेकर भी सीएम से हुई चर्चा
केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई अन्य मुददों को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भांवरी, सोनाई मांझी, बालराई व सिंदरू सहित अन्य विद्यालयों में विज्ञान सहित अन्य विषय खोलने, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का नवीनीकरण करवाने के लिए राशि जारी करने, राजकीय विद्यालयों, चिकित्सालयों, पशु चिकित्सालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत व नवीनीकरण के कार्य करवाने के लिए बजट देने के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को प्रस्ताव दिए।
साथ ही पीएम फसल बीमा योजना वर्ष-2023-24 व 2024-25 में खराब हुई फसलों का मुआवजा व बीमा राशि लंबे समय से किसानों को नहीं मिली है। उन्होंने सीएम को अवगत कराया कि बीमा कंपनियों की उदासीनता से किसान वर्ग आज भी इंतजार कर रहा है, इसे शीघ्र दिलवाने पर चर्चा हुई। वहीं, जवाई बांध स्टेशन का नाम सुमेरपुर-जवाई बांध करने की मांग के संबंध ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा श्रीयादे माता की जयंति पर ऐच्छिक अवकाश घोषित करने का भी आग्रह किया।


