
D.K. DEWASI
PALI SIROHI ONLINE
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठार(पाली) को रोटरी कल्ब ऑफ बॉम्बे बे व्यू मुंबई द्वारा 150 लीटर प्रति घंटे जल शुद्ध करने वाली आरओ मशीन भेंट की गई
उपखंड बाली क्षेत्र कोठार गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठार(पाली) को रोटरी कल्ब ऑफ बॉम्बे बे व्यू मुंबई द्वारा 150 लीटर प्रति घंटे जल शुद्ध करने वाली आरओ मशीन भेंट की गई इस सराहनीय पहल के पीछे डॉ. बिमल शाह एवं हेमंत जोशी (सुमेरपुर भ० म० हाँ.) और मुकेश दवे (प्रेरक) विशेष रहे हैं और इन्हीं ही के प्रयास और सइच्छा से यह योजना सफल रही है।
विद्यालय में गुणवत्ता युक्त आरओ मशीन के लगने से विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा एवं फ्लोराइड मुक्त पेयजल पीने से उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक एवं स्वास्थ्य वर्द्धक प्रभाव देखने को मिलेगा। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पियूष कुमार जोशी सहित पूरे स्टाफ ने रोटरी कल्ब ऑफ बाम्बे बे व्यू मुंबई का एवं भामाशाहों सहित प्रेरकों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त कर अभिनन्दन किया।
प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल सुरक्षित पेयजल, पर्याप्त स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, जल की गुणवत्ता में सुधार और जल संसाधनों से संबंधित पारिस्थितिकी तंत्र रक्षा के वैश्विक लक्ष्यों की दिशा में भी एक सशक्त कदम है