
PALI SIROHI ONLINE
जिला पाली में मालखाना निस्तारण की बडी कार्यवाही
पाली जिले में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणो में जब्तशुदा डोडा पोस्त /गांजा का निस्तारण। जिले के कुल 18 पुलिस थानों के 55 प्रकरणों का कुल 17 क्विटल से ज्यादा डोडा पोस्त /गांजा को जला कर किया नष्ट
पूजा अवाना जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिला पाली के पुलिस थानों में निरीक्षण/अपराध गोष्ठी के दौरान संज्ञान में आया कि पुलिस थानों के मालखाना / बैरक में लम्बे समय से जब्त अवैध मादक पदार्थों से भरी पड़ी है। इस स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सभी थानाधिकारियों को जब्त शुदा अवैध मादक पदार्थों की न्यायालय से इन्वेन्ट्री करवाकर माल खाने का निस्तारण कराने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर जिला स्तरीय इम्स निस्तारण कमेठी द्वारा आज दिनांक 06.08.2025 को जिले के कुल 18 पुलिस थानों के एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थों का विधिवत रुप से रिद्धि-सिद्धि मिल्स आईटीआई रोड पाली में जिले के कुल 55 प्रकरणों का माल 1705372 किलोग्राम से ज्यादा डोडा पोस्त / गांजा/अफिम के पौधे / गांजा के पौधो का नियमानुसार निस्तारण किया गया। मालखाना निस्तारण की प्रक्रिया आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।
वीडियोग्राफी भी करवाई
पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। इस दौरान पाली ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी सहित कई थानों के थानाप्रभारी मौजूद रहे। इसके साथ कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री की ओर आने वाला रास्ता ब्लॉक किया गया।
एसपी पूजा अवाना ने बताया कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों को पकड़ने के लिए पाली पुलिस ने अभियान चला रखा है। जिसमें जब्त किए गए डोडा पोस्त, गांजा, भांग आदि को थानों के मालखाने में रखा गया था। अधिकतर थानों के मालखाने इन मादक पदार्थों से भर गए थे। ऐसे में इनके निस्तारण के लिए कोर्ट से आदेश प्राप्त किया और कोर्ट के निर्देशानुसार बुधवार को मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया।