
PALI SIROHI ONLINE
रानी प्रताप बाजार निकली महिला कावड यात्रा !
नगराज वैष्णव
रानी प्रताप बाजार गणपति मन्दीर आश्रम स्थित नर्मदेश्वर महादेव से महिला कावडिया जल लेने रानी नदि पर तम्बोलेश्वर महादेव से जल भरकर प्रताप बाजार केनपुरा रोड से गजानन्द आश्रम पहुँचकर ! नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मे शिव लिंग पर जला अभिषेक किया गया ! रानी को सुख सम्रद्धि की कामना की !
लाल ड्रेस कोड के साथ महिलाए एक साथ कर्म बद कावड लेकर चल रहि थी ! हर हर महादेव के गगन भेदी नारे लगाकर पैदल चल रही थी ! गीता देवासी , तारा वैष्णव, सुगना रांकावत, मांगी बाई नर्मदेश्वर महादेव महिला मंडल की रही उपस्थिति ! रेखा माली ने पुष्प वर्षा कर महिला कावडियो का शानदार जोरदार स्वागत किया !