
PALI SIROHI ONLINE
पिण्डवाडा-समीपवर्ती गांव फुटेला स्थित महाकाली स्टेडियम में आदिवासी विकास सेवा समिति सिरोही की बैठकआयोजन अध्यक्ष मेघाराम गरासिया की अध्यक्षता में किया। बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्था, आदिवासी संस्कृति की वेशभूषा में आने का निर्णय लिया।
वहीं बैठक के दौरानआगामी रैली व कार्यक्रम स्थल पर धारदार हथियार व शराब की पाबंदी रखने का निर्णय लेते हुए नियम तोड़ने पर पुलिस कार्रवाई की बात की गई।


