
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-राजकीय चिकित्सालय सोजत में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए दरियाव राम स्नेही संप्रदाय के संत पांचाराम महाराज ने 50 लाख रुपए और देने की घोषणा की है। इससे पूर्व महाराज दो करोड़ रुपए दे चुके हैं। इससे ओपीडी विंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंगलवार को गुलाबदास रामनारायण रामस्नेही धर्मार्थ ट्रस्ट के भक्तगण रामधाम खेजड़ला पहुंचकर संत पांचाराम महाराज से भेंट कर निवेदन किया कि ओपीडी विंग में अत्याधुनिक चिकित्सा मशीनरी लगाने के लिए अतिरिक्त 50 लाख रुपए की आवश्यकता है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि सोजत जैसे वृहद स्तर के चिकित्सालय के कायाकल्प में भामाशाहों की भूमिका अतुलनीय है।
इस दौरान गुलाब दास रामनारायण रामस्नेही धर्मार्थ ट्रस्ट के देवीलाल सांखला, नंदकिशोर परिहार,राजकुमार चौधरी, प्रकाश भाटी, दिनेश सांखला, रमेश पालरिया, तारूराम सांखला और शिवलाल गहलोत प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने संत महाराज के इस पुनीत संकल्प को जनसेवा की मिसाल बताते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।


