
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-मुड़तरासिली टोल प्लाजा के आसपास के गांवों को टोल फ्री करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
सरपंच नानजीराम देवासी ने बताया कि किसानों ने प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखी हैं। सोमता, मुड़तरासिली, थूर, भरूड़ी, तवाव और जोडवाड़ा ग्राम पंचायत के किसानों की खेती की जमीन और कुएं टोल प्लाजा के आसपास हैं। किसान अपने खेतों में काम के लिए जीप, कार और अन्य हल्के चार पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं।
प्रशासन द्वारा 25 जुलाई को जारी विज्ञप्ति में 20 किमी के दायरे में आने वाले स्थानीय किसानों और नागरिकों के लिए 300 रुपए मासिक पास की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था किसानों पर सालाना 3600 रुपए प्रति वाहन का बोझ डालती है। अगर किसान अपनी कार और अन्य वाहन दोनों का उपयोग करते हैं, तो उन्हें 7200 रुपए सालाना खर्च करने पड़ेंगे। 20 किमी की जगह परिधि 10 किमी कर, इस दायरे में आने वाले कार, जीप, हल्के चार पहिया वाहनों और स्कूल बसों को टोल फ्री करने की मांग की।
टोल प्लाजा पर बने तीन लेन में से एक लेन पर बैरियर की जगह बैरिकेड लगाया जाए और फास्टैग हटाया जाए। वर्तमान बैरियर से मोटरसाइकिल भी नहीं निकल पा रही हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वे धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। इन गांवों के लोगों को पहले से ही जालोर और जसवंतपुरा जाने पर टोल का भुगतान करना पड़ रहा है।