
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 45 वर्षीय महिला को अपने घर के आगे गाली-गलोच कर रहे युवकों को टोकना भारी पड़ गया। नाराज युवकों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। जिसे रात को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
घटना को लेकर केशव नगर निवासी धर्मेश ने बताया कि सोमवार शाम को उसकी मां भंवरी देवी पत्नी बाबूलाल घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान चार-पांच युवक उनके घर के आगे खड़े होकर आपसी में गाली गलोच करने लगे। यह देख उसकी मां ने युवकों को टोका और कुछ दूर जाकर बातचीत करने के लिए कहा। जिससे युवक नाराज हो गए। हल्ला सुनकर उसका भाई तरूण घर से बाहर आया। उसने भी युवकों से समझाइश की लेकिन वे झगड़े पर उतारू हो गए। ऐसे में उसकी मां ने तरूण को घर में भेज दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद युवक लाठी-सरिया लेकर आए और घर के बाहर बैठी उसकी मां पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आया एक पड़ोस भी घायल हो गया। इलाज के लिए सोमवार रात को महिला को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस पीड़िता की रिपोर्ट पर मामले की जांच में जुटी है।


