
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया-निकटवर्ती चोटिला गांव से सुकड़ी नदी रपट पर पानी का बहाव होने से जमी काई से फिसलन हो गई है। श्रद्धालुओं काई के चलते फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। सोमवार को आधे घंटे में रपट पार कर रहे 6 बाइक सवार काई से फिसलकर चोटिल हो गए। वाहन चालकों व सवारियों को पैरों में हल्की चोटें आईं। सोमवार को यहां एक पिकअप असंतुलित हो गई। गनीमत रही गाड़ी रपट के किनारे से नीचे नहीं उतरी, नहीं तो हादसा हो सकता था। पिकअप को असंतुलित होते देख ग्रामीणों ने मदद की। पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल कुमार मीणा ने बताया हर वर्ष काई जमा होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग और श्रद्धालु गिर रहे हैं, मौजूदा हालात पर जनप्रतिनिधि प्रशासन का ध्यान यहां नहीं जा रहा है। यहां लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है।


