
PALI SIROHI ONLINE
रमजान प्रिंस
बाली। लाठी जोड़ दरगाह पर देशवाली शेख बिरादरी युवा इंतजामिया विकास समिति की चौथी बैठक सदर हाजी मोहम्मद सत्तार की सदारत में हुई जिसमें सरकार की योजनाओ के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमे सभी मेम्बरान ने छायादार एवं फलदार पौधो को लगा कर उसको गोद लिया
तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ कर सर्वप्रथम इस समिति के फाउण्डर मेम्बर मास्टर अल्लारख खां देसूरी जो अभी अस्वस्थ हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की गई । उसके बाद जनाब हबीब शेख द्वारा कमेटीं के पदाधिकरियो का परिचय नये मेम्बरो से कराया गया। डा. मोहम्मद ईकबाल ने उपस्थित सभी मेम्बरान की सर्वसम्मति से प्रतिभा सम्मान समारोह दिनाँक 21/09/2025 स्थान विजयराजे सिंधिया टाऊन हॉल सुमेरपुर में करने की घोषणा की गई ।
जनरल सेक्रेटरी बरकत अली द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के आवेदन की अंतिम तिथि दिनाँक 31/08/2025 की घोषणा की गई । सेवा निवृत कोषाधिकारी ने महिलाओ की भागीदारी उनकी भूमिका एवं दायित्वो को विस्तार से समझाया गया । नायब सदर अधिवक्ता मोहम्मद सफी ने पूर्व की राव (भाट ) प्रथा को पुनः सुचारू करने एवं उसके महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी,
ईस सम्बन्ध में अभि हाल ही में सदर हाजी सत्तार साहब संगठन मंत्री हबीब शेख जनलर सेक्रेटरी बरकत अली प्रचार मंत्री नियाज मोहम्मद कोषाध्यक्ष मोहम्मद ईशाक साबरी मिडिया प्रभारी मोहम्मद रमजान प्रिन्स प्रवक्ता अनवर खां मोहम्मद सद्दीक फालना असकर खांजी केनपुरा मोहम्मद सलीम सुमेरपुर हुसैन खांजी रानी अल्ताफ खांन फालना का प्रतिनिधि मंण्डल जिन्होंने सुराणा गाँव जाकर रावजी को वहाँ बुला कर अपने क्षेत्र के नामो की तस्दीक कर आये थे उन्होंने अपनी रिपार्ट से बिरादरान को अवगत कराया जिसका उपस्थित मेम्बरो ने ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया ।
पूर्व सदर लाल खांजी के परिवार की तरफ से सम्पूर्ण कार्यक्रम की स्मारिका छपवा कर समाज में वितरण की घोषणा की गई । समारोह हेतू पत्रिका छपवाने एवं उसमे भामाशाहो की जगह निर्धाण की चर्चा की गई, तत्पश्चात एजेन्डे को आगे बढ़ाते हुए कमेटियो का गठन किया गया जिसमे पुरुस्कार वितरण समिति का संयोजक मुबारक अली देसूरी को बनाया गया, बैठक व्यवस्था के लिए मोहम्मद अली रानी को संयोजक बनाया, रजिस्ट्रेशन समिति हेतू मोहम्मद आसीफ सुमेरपुर को संयोजक बनाया, स्टेज व्यवस्था हेतू मास्टर चिराग मोहम्मद को संयोजक बनाया, भोजन व अल्पाहार व्यवस्था के लिए अय्युब खांन शिवगंज को संयोजक बनाया जिन्होंने अपनी अपनी कमेंटी की टीम मे अन्य नामो की सम्मलित किया ।
सम्मेलन की पारदर्शिता हेतू एक कमेटी बनाई जिसमें हाजी मोहम्मद ईशाक साबरी, सेवा निवृत कोषाधिकारी मोहम्मद सद्दीक फालना, मुबारक अली देसूरी, मेहबूब खांजी कवराड़ा, मोहम्मद हुसैन खुडाला ये सम्मेलन के बाद सम्पूर्ण आय एवं व्यय का ब्यौरा इंतजामिया समिति को देंगे जिसे सभी मेम्बरो एवं भामाशाहो को बता दिया जायगा । इस दौरान चीप कोर्डिनेटर डा. मोहम्मद ईकबाल ने सभी दस पट्टी से आये हुए कोर्डिनेटर सुल्तान खां सायला, डा. शकूर खां सिणधरी, जब्बार खां जादरी ईटादा, मुमताज खांन गुड़ा बालोतान, मोहम्मद सफी भाटी मारवाड़ जंक्शन, अनवर खांन तखतगढ़, तालिब हुसैन देसूरी, मोहम्मद हुसैन फालना एव अन्य सभी को अलग से मिटिंग कर ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया को तकनीकी कारण से बन्द कर ऑफ लाईन रजिस्ट्रेशन सभी कार्डिनेटर द्वारा सत्यापित करके ही स्वीकार करने का निर्णय लिया गया व अन्य शंका समाधान कर आगे की कार्यवाही हेतू जरूरी दिशा निर्देश दिये गये बरकत अली सुमेरपुर
जनरल सेक्रेटरी