
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव/पिंटु अग्रवाल
रानी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन में पुलिस को मिली सफलता, दो स्थाई वारण्टी गिरफ्तार, एक वारण्टी व एचएस पर घोषित था 5 हजार रूपये का ईनाम, दोनों को अहमदाबाद से गिरफ्तार> एक वारंटी पिछले 5 वर्ष से तथा दूसरा करीब 6 साल से था फरार
घटनाक्रम
पूजा अवाना, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि जिला पाली में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिनांक 03.08.2025 को प्रातः 05.00 बजे से सभी थानों में एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करवाई गई थी। रानी थाने की एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी, वृत बाली के निर्देशन में व पन्ना राम उ.नि., थानाधिकारी रानी के नेतृत्व में कुल 5 टीमों द्वारा वांछित अपराधियों के संभावित स्थलों पर दबिश देकर की गई।
एक टीम का गठन मांगीलाल स.उ.नि. के नेतृत्व में कर अहमदाबाद भिजवाया गया। प्राप्त आसूचना के आधार पर रानी थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रभात सिंह पुत्र ज्वाहरसिंह निवासी वरकाना के अहमदाबाद के पास कड़ी तालुका में कहीं छिपे होने की संभावना थी। उक्त एच.एस. करीब 5 साल से फरार था तथा न्यायालय द्वारा उसके विरूद्ध गिरफ्तारी का स्थाई वारंट जारी कर रखा था।
पुलिस अधीक्षक, जिला पाली द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलने पर प्रभातसिंह अपने निवास स्थल से मोटरसाईकिल लेकर भाग गया। टीम द्वारा लगातार 12 घण्टे पीछा कर अहमदाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह स्थाई वारंटी रमेशकुमार पुत्र रूपाराम निवासी सिंदरली पु.था. सादड़ी जो कि पिछले 6 साल से फरार था तथा इसके अहमदाबाद में रहने की आसूचना प्राप्त हुई थी। इसी टीम द्वारा कल दिनांक 03.08.2025 की रात्रि में दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। दोनों वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया।
टीम पुलिस थाना रानी
1. मांगीलाल स.उ.नि.
2. सतीशचन्द्र कानि. 1415
3. नरेश चंद कानि. 1402
4. शेलेन्द्र कानि. 1804 साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पाली
चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण


