
PALI SIROHI ONLINE
मोइसिन खान
बाली उपखण्ड के सेवाडी ग्राम 155 कांवड़ियों ने हर गंगा कुंड से सेवाड़ी सोमनाथ मंदिर तक पैदल यात्रा की पूर्ण, भक्ति की मिसाल बनी श्रावण यात्रा
श्रावण मास की पावन बेला में भगवान शिव की भक्ति में रंगे सेवाड़ी गांव के श्रद्धालुओं ने एक बार फिर आस्था, समर्पण और परंपरा की मिसाल पेश की। सोमनाथ मण्डल सेवाड़ी के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक कांवड़ यात्रा में इस बार 155 कांवड़ियों ने भाग लिया, जो हर गंगा कुंड धाम से पवित्र जल लेकर सोमनाथ मंदिर सेवाड़ी तक पैदल यात्रा कर शिवलिंग का जलाभिषेक करने पहुंचे।
मण्डल अध्यक्ष कपूर छिपा एवं उपाध्यक्ष ललित सुथार ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ रविवार, 3 अगस्त 2025 को अरावली की शांत वादियों में बसे बीजापुर गांव के निकट स्थित पवित्र हर गंगा कुंड धाम से हुआ। यहां सभी श्रद्धालु एक रात्रि रुककर भजन-संकीर्तन और शिव महिमा का गुणगान करते हैं। अगली सुबह कांवड़ में जल भरकर करीब 15 किलोमीटर पैदल यात्रा आरंभ की जाती है।
पूरा मार्ग शिव नाम के जयकारों, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों से गूंज उठा। भक्तगण तेज धूप, पथरीले रास्तों और थकावट की परवाह किए बिना श्रद्धा भाव से आगे बढ़ते रहे। रास्ते में ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह स्वागत, जल सेवा व प्रसाद वितरण किया गया, जिससे माहौल और भी पावन हो गया।
जब कांवड़िए सेवाड़ी पहुंचे, तो गांववासियों ने उनका ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और ‘बोल बम’ के नारों से ऐतिहासिक स्वागत किया। इसके पश्चात सभी ने पवित्र जल से भगवान सोमनाथ महादेव का जलाभिषेक कर शिव कृपा की कामना की।
इस परंपरा को गांव में वर्षों से जीवंत रूप में निभाया जा रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों को भक्ति, एकता और संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रही है। सेवाड़ी गांव इस आयोजन के जरिए हर वर्ष श्रावण मास की आस्था की गूंज पूरे क्षेत्र में बिखेरता है।
चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण


