
PALI SIROHI ONLINE
लुणावा से श्री कोटेश्वर महादेव के लिए निकली भव्य कावड़ यात्रा….पहली ही कावड़ यात्रा में 221 कावड़ियों ने लिया भाग
लुणावा। कस्बे में कोटेश्वर महादेव कावड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में शिव आश्रम से श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल कावड़ यात्रा सोमवार को निकली ।
श्रावण के अंतिम सोमवार को कावड़ यात्रा से पूर्व थली नदी पर पंडित ओमप्रकाश ओझा ने नदी के जल का पूजन समिति के नेतीराम देवासी , मोहन चौधरी से कलश ओर नदी का पूजन करवाया यहां के पवित्र जल को शिव आश्रम लाया गया जहां हर गंगा के जल में यह जल मिलाकर पूजा अर्चना करवाई।
यह कावड़ यात्रा कस्बे के गली मोहल्ले होते हुए करीब 6 किलोमीटर की यात्रा कर कोटेश्वर महादेव पहुंची जहां पंडितों द्वारा उसी जल से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया ।जगह जगह कावड़ियों का गांव वालों ने भव्य स्वागत किया ओर उनकी सेवा में ज्यूस पानी , शरबत की व्यवस्था की गई।कावड़ यात्रा में लुणावा सहित आसपास के भक्तों का रेला उमड़ पड़ा ।
हजारों की संख्या में गांव वाले भी कावड़ियों के साथ पैदल ही कोटेश्वर महादेव जा रहे थे ओर डी जे ओर ढोल की धुन पर ग्रामीण पूरे रास्ते नृत्य करते चल रहे थे। वातावरण पूरा भक्ति में हो गया । रुद्राभिषेक के बाद महा आरती और महा प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों शिव भक्तों ने लाभ लिया।
कावड़ में युवाओं बुजुर्गों,महिलाओं युवतियों ने भाग लिया। श्री कोटेश्वर महादेव कावड़ यात्रा समिति के सभी सदस्य जुटे रहे। सभी कावड़ियों के लिए नरेंद्र कुमावत द्वारा भगवा कुर्ता पजामा की व्यवस्था की गई थी।
चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण


