
PALI SIROHI ONLINE
सीरोही-एरिया डोमिनेशन’ के तहत सिरोही पुलिस का अपराधियों पर प्रहार। दबिश के दौरान कुल 12 स्थाई वारंटी व कुल 38 गिरफ्तार वारंटी सहित कुल 58 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। 173(8) के प्रकरणों में वांछित एक हिस्ट्रीसीटर सहित कुल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।अभियान के दौरान एमवी एक्ट के तहत कुल 1688 वाहनों को चैक किया जाकर कुल 56 वाहन जब्त किए गए। अभिायन के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर 02 टोपीदार बंदूक, तीन छूरी व एक तलवार की जब्तआबकारी एक्ट में कुल 06 प्रकरण दर्ज कर कुल 14 लीटर हथकड़ शराब सहित कुल 29 देशी शराब के पव्वे जब्त किए गए।एनडीपीएस एक्ट के तहत 02 प्रकरण दर्ज कर कुल 05 किलोग्राम गांजा व 01.30 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया।महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर के द्वारा नाकाबंदी व एरिया डोमिनेशन के सम्बन्ध में दिनांक 02.08.2025 शाम 07:00 पीएम से वक्त 11:00 पीएम तक व दिनांक 03.08.2025 को प्रातः 05:00 एएम से लगातार एक दिवस तक विशेष अभियान चलाया गया।
जिला पुलिस द्वारा डॉ, प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व श्री प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निकटतम सुपरविजन में समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारियों के नेतृत्व में 50 पुलिस टीमों द्वारा कुल 245 स्थानों पर दबिश दी जाकर कुल 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
अभियान के दौरान की गई कार्यवाही निम्नानुसार है:-
- आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या/हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में कुल 15 प्रकरण दर्ज कर कुल 16 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- स्थाई वारन्टी/उद्घोषित अपराधी/299 द.प्र.सं./गिरफ्तारी वारंटी में कुल 50 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- 170 भा.ना.सु.सं. 2023 के तहत कुल 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- अभियान के दौरान एमवी एक्ट के तहत कुल 1688 वाहनों को चैक किया जाकर कुल 56 वाहन जब्त किए गए
- 207 एमवी एक्ट में कुल 28 कार्यवाही व 185 एमवी एक्ट में 27 कार्यवाही व एमवी एक्ट में कुल 327 अन्य कायवाही की गई।


चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण
https://palisirohionline.in/chamunderi-om-prakash/
चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण







