
PALI SIROHI ONLINE
बाली-सड़क पर बने गहरे गड्डे के कारण एक कार अनकंट्रोल होने के बाद 20 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई। गनीमत रही कि कार सड़क किनारे पत्थर से टकराने के बाद रुक गई। हादसा देसूरी नाल घाट सेक्शन में सोमवार सुबह हुआ।
जानकारी के अनुसार, सिणगारी निवासी मानाराम पटेल आमेट से देसूरी की ओर आ रहे थे। इस दौरान घाट सेक्शन में सड़क के बीच बने गड्ढे से बचने के चक्कर में कार अनकंट्रोल हो गई। सड़क किनारे मौजूद बड़े पत्थर से टकराकर कार रुक गई। ऐसे में कार 20 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।
मानाराम पटेल ने बताया कि वे मार्बल दाना का काम करते हैं। अगर सड़क किनारे पत्थर नहीं होता, तो मेरी गाड़ी खाई में गिर जाती।
देसूरी घाट में लगातार हो रहे हादसों के बावजूद अब तक सड़क सुधार के कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पिछले वर्षों में कई जानलेवा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते हालात जस के तस बने हुए हैं।
सड़क की जर्जर स्थिति, जगह-जगह गड्ढे और बिना रेलिंग के तीखे मोड़ इस घाट सेक्शन को खतरनाक बना रहे हैं। आए दिन यहां दोपहिया, चारपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, लेकिन ना तो सड़क चौड़ी करने की योजना आगे बढ़ी है और ना ही मरम्मत के स्तर पर गंभीरता दिखाई जा रही है।


