
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक निर्माणाधीन मकान में ईट खाली करते समय 45 साल के मजदूर के सिर पर आकर ईट लग गई। हादसे में उसका सिर फट गया। इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के मस्तान बाबा क्षेत्र में रहने वाला हनुमान दास पुत्र लक्ष्मण दास बजरंगबाड़ी में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। साथी मजदूरों के साथ वह मकान में ईटें खाली करने का काम कर रहा था।
इस दौरान एक मजदूर ने ईट फेंकी जो उसके सिर पर आकर लगी। ईट लगने से हनुमान दास का सिर फट गया। खून बहने लगा। साथी मजदूर उसे तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।