
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर पुलिस ने ऑपरेशन धरकरभर और एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत तीन अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान जोधपुर रेंज के आईजी के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
जालोर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया-सांचौर में तीन अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ा गया है। पहले मामले में पुलिस चौकी सांकड़ की टीम ने वांछित स्थायी वारंटी मेवाराम सरहद टीटोप से गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने किया। उनके साथ टीम में कॉन्स्टेबल जयंतीलाल, राजूसिंह, मनोहरलाल, केलम एवं चालक रूघाराम शामिल थे।
दूसरे मामले में थाना सांचौर की टीम ने वांछित जबराराम को गिरफ्तार किया। जबरा राम हाड़ेतर का निवासी है। इस कार्रवाई में एएसआई मदनलाल, हेड कॉन्स्टेबल कालूदान और कॉन्स्टेबल बाबूलाल शामिल रहे।
तीसरे मामले में हेड कॉन्स्टेबल कालूदान और कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने थाना सांचौर और चितलवाना में दर्ज मामलों में वांछित अभियुक्त छगनलाल को कस्बा सांचौर से गिरफ्तार किया। छगनलाल सुरावा का निवासी है और नकबजनी सहित अन्य अपराधों में वांछित था।
पुलिस की इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच सख्त संदेश गया है। ऑपरेशन धरकरभर और एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस लगातार वांछित अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।


