
PALI SIROHI ONLINE
तिथि संवत् : श्रावण, शुक्ल पक्ष दशमी, सोमवार प्रातः11:42 तक रहेगी, विक्रम संवत् 2082, शाके 1947, हिजरी 1447, मुस्लिम माह सफर, तारीख 9, सूर्य दक्षिणायन, वर्षा ऋतु, 4 अगस्त।सूर्योदय कालीन नक्षत्र अनुराधा नक्षत्र प्रातः 09:13 तक, इसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। ब्रह्म योग प्रातः 07:05 तक, इसके बाद ऐन्द्र योग रहेगा। गर करण प्रातः 11:42 तक, इसके बाद वणिज करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रातः 05:30): सूर्य-कर्क, चंद्र-वृश्चिक,मंगल-कन्या, बुध-कर्क, गुरु-मिथुन, शुक्र-मिथुन, शनि-मीन, राहु-कुंभ, केतु-सिंह राशि में स्थित है।
राहुकाल : प्रातः 07:30 से 09:00 तक रहेगा।दिशाशूल : पूर्व दिशा : यदि जरूरी हो तो मिश्री या सौंफ खाकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम् : भद्रा रात्रि 12:27 से, चतुर्थ श्रावण वन सोमवार व्रत, झूलन यात्रा प्रारंभ प्रदोष में, गंडमूल प्रारंभ प्रातः 09:13 से।
चौघड़िया मुहूर्त : प्रातः 05:56 से 07:36 तक अमृत का,प्रातः 09:15 से 10:54 तक शुभ का, दोपहर 02:12 से 03:51 तक चर, दोपहर बाद 03:51 से सायं 07:09 तक लाभ व अमृत का चौघड़िया रहेगा।
आज विशेष : आज श्रावण के सोमवार को शिवमंदिर जाकर भगवान शिव का पूजन कर उनका जलाभिषेक अथवा रुद्राभिषेक करें, एक समय भोजन करें तो शिवजी की कृपा बनी रहती है। आज ऐन्द्र योग में कांसी का दान करना शुभ फलदायी होता है।