
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में कॉन्स्टेबल की स्टेनोग्राफर की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के 33 घंटे बाद भी मृतका की बॉडी का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। रविवार सुबह से शाम तक पुलिस अधिकारी मृतका के पीहर पक्ष के लोगों से समझाइश करते रहे लेकिन वे मृतका पूजा के कॉन्स्टेबल पति नरेश और उसके दोस्त की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमॉर्टम करवाने पर अड़े हुए है। ऐसे में विवाहिता की मौत के करीब 33 घंटे बाद भी उसका पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। मृतका के पीहर पक्ष के लोग मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठे है। बता दे कि मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उसके कॉन्स्टेबल पति सहित कई अन्य को भी आरोपी बनाया है।
मामले की जांच कर रहे ASP महिला अनुसंधान सेल नरेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष के लोगों की रिपोर्ट पर शनिवार रात को ही महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया है। रविवार सुबह मेडिकल बोर्ड से मृतका की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाना था लेकिन समझाइश के बाद भी मृतका के पीहर पक्ष के लोग पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुए। वे मृतका पूजा के कॉन्स्टेबल पति नरेश और उसके दोस्त की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है।बता दे कि पाली पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल हरीश पुलिस लाइन के सामने राजीव कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। उसकी पत्नी पूजा चित्तौड़गढ़ के राशमी SDM ऑफिस में स्टेनोग्राफर लगी हुई थी। जो रविवार को पाली आई हुई थी। 02 अगस्त 2025 की सुबह हरीश सब्जी लेने गया था और घर पर पूजा अकेली थी। वापस लौटा तो पूजा का शव फंदे पर लटका मिला था। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी। उन्होंने खुद के आने के बाद ही बॉडी को फंद से उतारने का निवेदन किया। ऐसे में जब शनिवार देर शाम को मृतका के पीहर पक्ष के लोग पाली पहुंचे और बॉडी को देखा उसके बाद ही बॉडी को पुलिस ने फंदे से उतारकर बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंची और मॉर्च्यूरी में रखवाया।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही करवाएंगे पोस्टमॉर्टम
मामले में मृतका पूजा के फूफा गणेश कुमार ने कहा कि अभी तक पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार नहीं किया। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमॉर्टम करवाएंगे।