
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पूजा अवाना आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक महोदया पाली के आदेशानुसार आज दिनांक 03.08.2025 को चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन व ए श्रेणी की नाकाबंदी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा एवं उप पुलिस अधीक्षक वृत बाली राजेश यादव के निकटतम सुपरविजन में हरीओम आश्रम देसुरी पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनो की चैकिग के दौरान उदयपुर की तरफ से आ रही जैन ट्रावेल्स की बस को रूकवा कर चैक किया गया तो एक नाबालिक किशोर के पास 10.920 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त होना पाया गया, उक्त विधि से सघर्षरत किशोर के खिलाफ जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्ध कर डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के संबंध में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
> गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण:-
1. विधि से सघर्षरतकिशोर
कार्यवाही टीमः-
1. हरिसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
2.सोहनलाल मुख्य आरक्षक न. 691 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
3. बलराम आरक्षक नं. 1018 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
4. जगदीश कानि नं 1871 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
5. रामचन्द आरक्षक 793 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
6. रामचन्द आरक्षक 1391 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
7. रामेश्वरी मकानि 1778 पुलिस थाना देसुरी जिला पाली।
8. श्रवण कुमार ड्रा कानि 1651 पुलिस थाना देसुरी जिला पाली।


