
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खेतों में लबालब पानी भरने से खरीफ की फसल नष्ट,किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग
तखतगढ 2 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) रविवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के किसान नेता किसान कांग्रेस जिला संयोजक शंकर लाल माली ने क्षेत्र के दुजाना बलाना सिन्दरू सांडेराव कोसेलाव बसंत पावा पिचावा लापोद चाणोद धणा सहित दर्जनो गांव के खेतों में जाकर मौका मुआवजा निरीक्षण किया खेतों में मूंग तिल बाजरा ग्वार ज्वार की खरीफ की फसल खेतों में पानी भरने से जलकर नष्ट हो गई अबकी बार सुमेरपुर उपखंड में अत्यधिक बारिश होने से किसानों ने, आडतियों व बैंक से,कर्ज लेकर फसल की बुवाई की थी लेकिन खेतों में लबालब पानी भरने से जलकर फसल नष्ट हो गई
उनके साथ ग्राम सेवा सरकारी समिति दुजाना के अध्यक्ष कांतिलाल राजपुरोहित किसान नेता डायाराम मीणा धनाराम माली मंसाराम माली घीसाराम प्रजापत वजाराम देवासी सखाराम हीरागर वाला राम प्रजापत जीवाराम कुमावत सहित दर्जनों किसानों ने खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया सुमेरपुर उपखंड के किसानों ने मुआवजे की मांग रखी खरीफ की फसल जो अत्यधिक पानी से खेतों में जलकर फसल नष्ट हो गई राज्य सरकार से आग्रह करते है कि सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र, के पटवारीयो से गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग हम सभी सुमेरपुर क्षेत्रवासी द्वारा की गई हैं।
