
PALI SIROHI ONLINE
पाली 3 अगस्त, जिला कांग्रेस सेवादल की जिला स्तरीय बैठक राजीव गांधी स्मृति भवन कांग्रेस कार्यलय पाली मे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष एवं जोधपुर-उदयपुर संभाग जॉन प्रभारी मोहन हटेला के मुख्य अतिथि मे एवं पाली जिला कॉंग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित की गईं
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जॉन प्रभारी मोहन हटेला ने अपने सम्बोधन मे कहा की प्रदेश सेवादल तीन महीने तक सम्पूर्ण राजस्थान के समस्त जिलों मे सगठन सर्जन सहयोगी प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से 20 हजार से अधिक श्वेत सैनिक तैयार किये जायेगे जिसकी शुरुआत 11अगस्त से होगी हटेला ने यह भी कहा की कांग्रेस सेवादल कांग्रेस पार्टी का महत्वपूर्ण अंग हैं ऐसे मे शिविर मे भाग लेने वाले कार्यकर्त्तओ का चयन अंतिम छोर के बूथ लेवल पर करना होगा ताकी पार्टी को और अधिक मजबूती मिल सके
पाली जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा की पाली जिले में जिला कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर मे चार सौ से अधिक सख्या मे सेवादल कार्यकर्त्ता शिविर में भाग लेगे जिसकी तैयारी के लिए विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारी सोपी गई प्रत्येक ब्लॉक मे पचास गणवेशधारी कार्यकर्त्ताओ की शिविर मे भागीदारी सुनिचित की गईं
इस बैठक को पाली जिला कांग्रेस सेवादल महिला जिलाध्यक्ष फरीदा बानो पठान, जसाराम परिहार, रामसिंह इंदा, भूराराम देवासी, भेरुसिंह गुजर, राजेश कुमार वैष्णव, गुलाब सोडा, नारायण लाल पूछल, सोजत ब्लॉक अध्यक्ष असलम मेहर, मूलाराम मीणा, एडवोकेट लक्ष्मण कुमार मेघवाल, जगदीश प्रजापत, ओटाराम बीजापुर, भोमाराम बासनी, सोहन पालीवाल ने अपने विचार व्यक्त किये इस इस बैठक मे नारायण लाल पुच्छल, विनोद चांवरिया, रमेश बावल, नेमाराम सुथार, मोहन बिश्नोई, रामचन्द्र गहलोत, चुन्नीलाल सीरवी, सलीम शाह, इब्राहिम शाह, नैनाराम हेमावास, मांगीलाल पंवार, सोहन सिंह, मोहम्मद सलीम, धन्नाराम मानपुरा, कानाराम काग, मोहनलाल पवार सहित जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष गण मौजूद रहे
प्रकाश चौधरी
जिला अध्यक्ष
पाली जिला कांग्रेस सेवादल