
PALI SIROHI ONLINE
राकेश लखारा
आबुरोड-सड़क हादसे में घायल हुआ सांड, वाहन चालक मौके से फरार, गौसेवकों ने तड़पते सांड का इलाज कर बचाई जान
आबूरोड़। चैकपोस्ट शनिवार रात आबूरोड़ के चैकपोस्ट इलाके में दर्दनाक हादसे में एक सांड घायल हो गया। टीएफआई फैक्ट्री के पास करीब रात 8:30 बजे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने एक सांड को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सांड मौके पर ही लहूलुहान हो गया और काफी देर तक तड़पता रहा।हैरानी की बात ये रही कि वाहन चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, घायल सांड को तड़पता छोड़कर।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गौसेवक
हादसे की जानकारी मिलते ही गौसेवक अमित बैरवा, रवि पटेल और अश्विन सैनी तुरंत मौके पर पहुंचे। इन्होंने पशु एम्बुलेंस चालक मुकेश बंजारा से संपर्क कर तत्काल एम्बुलेंस बुलवाई। कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंची और घायल सांड का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।
सांड को दी गई जीवनरक्षक दवाएं, घाव किए बंद
गंभीर रूप से घायल सांड को जीवनरक्षक दवाएं दी गईं और उसके गहरे घावों की मरहमपट्टी की गई। करीब आधे घंटे तक चले इलाज के बाद सांड को नजदीकी गौशाला में शिफ्ट किया गया।
लोगों ने जताया गौसेवकों के प्रति आभार
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सांड को बचाने में लगे गौसेवकों के समर्पण और तत्परता की सराहना की। सभी ने हादसे के लिए भागे वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।


