
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी-मादा मंगलेश्वर
महादेव समीप चन्द्रायत सरोवर में पिछले कई दिनों से विशालकाय मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है। इस पर स्कूल संस्थाप्रधान ने वनविभाग को पत्र प्रेषित कर मगरमच्छ को रेस्क्यू करने का आग्रह किया है।
मादा गांव निवासी गजेन्द्रसिंह, पृथ्वीसिंह, राकेशसिंह, महेंद्रसिंह, किशोरसिंह, भरतसिंह आदि ने बताया कि तालाब में छोटा सा मगरमच्छ अब बड़ा हो गया है, जिसे कई बार चन्द्रायत सरोवर से बाहर देखा गया। इन दिनों बारिश से सरोवर लबालब होने से इसकी तालाब से बाहर ज्यादा आवाजाही हो रही है। ऐसे में अनहोनी की आशंका बनी हुई है। जलझूलनी एकादशी को इसी सरोवर में ठाकुरजी को स्नान करवाया जाता है। स्कूल वरिष्ठ लिपिक भंवरलाल घांची ने बताया कि चन्द्रायत सरोवर समीप सरकारी स्कूल है सरोवर की पाल से नीचे सड़क पार करते ही स्कूल परिसर में पहुंचने से कोई अनहोनी नहीं हो जाए। शनिवार को स्कूल के समीप खेल मैदान में कीचड़ में मगरमच्छ दिखा। जैसे ही मानवीय हलचल हुई वह तालाब पानी की ओर चला गया। इसे रेस्क्यू का प्रयास भी जो विफल रहे।