
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रविवार सुबह मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी की कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में मारवाड़ जंक्शन प्रधान देवासी, उनका बेटी और पत्नी चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिचित और परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार पाली से रविवार सुबह मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी अपनी पत्नी रेखा और बेटे दिव्यांश और पीयूश के साथ पारिवारिक काम से मारवाड़ जंक्शन जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। नया गांव रोड पर DPS स्कूल के निकट आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ऐसे में ड्राइवर जब तक गाड़ी कंट्रोल करता वह ट्रक से पीछे से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कार के एयर बैग खुल गए। जिससे किसी को भी ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई। हादसे में प्रधान मंगलाराम देवासी के चेहरे पर और उनके बेटे दिव्यांश के हाथ पर चोटें आई। सभी को उपचार के लिए पाली के नया गांव रोड स्थित जन हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। इस हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।


