
PALI SIROHI ONLINE
कुमावत युवा एकता संगठन ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश
तखतगढ 2 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) शनिवार को खेड़ावास बस्ती स्थित श्री कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति नियति नोहर के बाहर दीवार के सहारे कुमावत युवा एकता संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कर ट्री गार्ड लगाकर पर्यावरण का संदेश देते हुए वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली है।इष दौरान हितेश कुमावत,नरेश कुमावत,
गिरधारीलाल कुमावत,जितेंद्र कुमावत, प्रवीण कुमावत मौजूद रहे

