
PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह
धुरासनी ग्राम में मोबाइल टावर से हुई बैटरिया चोरी का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार
पाली-9 अन्य जगहों पर हुई चोरी की वारदातों का भी हुआ खुलासा,जिला पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना ने बताया कि शिवपुरा थाना क्षेत्र के धुरासनी ग्राम में जीओ कंपनी के मोबाईल टावर पर लगी बैटरियों को चोरी की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशन में सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत के सुपरविजन में शिवपुरा थानाधिकारी उरजाराम के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किये गये एवं पूर्व चालानशुदा आरोपियों को चिन्हित कर व तकनीकी सहायता से चोरी की वारदात में वांछित दो आरोपीयों को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा मोबाईल टावर पर लगी बैटरिया चोरी की वारदात स्वीकार करने पर आरोपी हरीदास व दिनेश पटेल निवासी लाम्बा को गिरफ्तार कर बैटरियां बरामद की गई वहीं आरोपीयों से 9 अन्य जगहों पर हुई चोरियों का भी खुलासा हुआ है।


