
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-ब्रह्म क्षत्रिय अकेलानंद समाधि स्थल संस्थान, छोटा रणुजा (धीनावास ग्राम) में लोकदेवता बाबा रामदेव का वार्षिक मेला 3 से 5 अगस्त तक आयोजित होगा। इस दौरान कई धार्मिक आयोजन होंगे। श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीणों में भी उत्साह है।
आयोजक परमेश्वर खत्री ने बताया कि 3 अगस्त को मेले का शुभारंभ प्रातः पंडित रघुनंदन शर्मा के सान्निध्य में सुंदरकांड पाठ से होगा। इसी दिन रात्रि को कालबेलिया सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। 4 अगस्त की सुबह उपखंड अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद दिनभर भजन-कीर्तन का आयोजन चलेगा। रात्रि में भक्ति संध्या के साथ नेमाराम पाचुंडा द्वारा बाबा रामदेव का ब्यावला कार्यक्रम होगा। 5 अगस्त को सत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक शंकर टांक (डायलाना), मनोज रिया और गजेंद्र अजमेरा भजनों की प्रस्तुती देंगे। ग्रामवासी, ट्रस्ट एवं युवा समितियां मिलकर मेले की तैयारियों में जुटी हैं।