
PALI SIROHI ONLINE
11 ट्रेनों के मार्ग से संचालन समय में होगा आंशिक परिवर्तन
-पश्चिम रेलवे द्वारा समय पालना में सुधार है कारण
जोधपुर। पश्चिम रेलवे द्वारा समय पालना में सुधार करने हेतु जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली 11 ट्रेनों के मार्ग के स्टेशनों पर से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी में बताया कि इसके तहत इन ट्रेनों के संचालन समय में चरणबद्ध तरीके से आंशिक बदलाव किया जा रहा है तथा यात्रियों को अपनी ट्रेन के आगमन व प्रस्थान समय का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा प्रारंभ करनी होगी।
-ट्रेन नंबर 16312,कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस जो 9 अगस्त से कोचुवेली से प्रस्थान करेगी आगामी आदेशों तक इसके मार्ग के बोईसर,वापी,सूरत व वडोदरा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
-ट्रेन नंबर 21903, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 11 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, आगामी आदेशों तक इसके मार्ग के वापी,आणंद व नडियाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
-ट्रेन नंबर 11090, पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस जो 10 अगस्त से पुणे से प्रस्थान करेगी , आगामी आदेशों तक उसके मार्ग के दहानू रोड, वापी,वलसाड,नवसारी, सूरत,भरूच,वडोदरा,आणंद, नडियाद एवं अहमदाबाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
-ट्रेन नंबर 20476, पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट जो 12 अगस्त से पुणे से प्रस्थान करेगी आगामी आदेशों तक उसके मार्ग के वापी,सूरत,वडोदरा,आणंद, नडियाद एवं अहमदाबाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
-ट्रेन नंबर 22965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी जो 8 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी,आगामी आदेशों तक उसके मार्ग के सूरत,वडोदरा एवं अहमदाबाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
-ट्रेन नंबर 12997, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर सुपरफास्ट जो 13 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह आगामी आदेशों तक सूरत स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 3.52 बजे आगमन व 3.57 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 03.53 बजे आगमन व 03.53 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से बाडमेर पहुंचेगी।
-ट्रेन नंबर 14808, दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस जो 13 अगस्त को दादर प्रस्थान करेगी वह आगामी आदेशों तक सूरत स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 4.16 बजे आगमन व 04.21 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 04.17 बजे आगमन व 04.22 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से भगत की कोठी पहुंचेगी।
-ट्रेन नंबर 16534, बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस जो 10 अगस्त से बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी वह आगामी आदेशों तक वडोदरा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 3.33 बजे आगमन व 3.43 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 3.35 बजे आगमन व 3.45 बजे प्रस्थान कर,आणंद स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 4.13 बजे आगमन व 4.15 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 4.15 बजे आगमन व 4.17 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से जोधपुर पहुंचेगी।
-ट्रेन नंबर 16508, बेंगलुरु-जोधपुर जो 13 अगस्त से बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी आगामी आदेशों तक उसके मार्ग के भरूच,वडोदरा,आणंद एवं नडियाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
-ट्रेन नंबर 22992, जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस जो 13 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह आगामी आदेशों तक वडोदरा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 5.15 बजे आगमन व 5.20 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 5.10 बजे आगमन व 5.15 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से वलसाड पहुंचेगी।
-ट्रेन नंबर 22966, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 09.08.25 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह आगामी आदेशों तक वडोदरा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 05.14 बजे आगमन व 05.19 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 05.10 बजे आगमन व 05.15 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से वलसाड पहुंचेगी।


