
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई में हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त की है। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर शुक्रवार देर शाम को बागसीन टोल पर कार्रवाई की गई।
आबूरोड के निरीक्षक भंवरलाल और सिरोही आबकारी थाने के प्रहराधिकारी लेखराज ने बागसीन टोल पर एक कार को रोकने का प्रयास किया। तस्कर ने विभाग के वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
कार की तलाशी लेने पर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब रेड लेबल के 6 कार्टन में 72 बोतलें मिलीं। साथ ही बीयर के 49 कार्टन में 1176 टीन भी बरामद हुईं। आबकारी विभाग ने कार ड्राइवर नरेश पुत्र गजानंद जाट को गिरफ्तार किया है। वह भिवानी, हरियाणा का रहने वाला है। वाहन और अवैध शराब को जब्त कर आबकारी थाना सिरोही लाया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि शराब करनाल, हरियाणा से लाई गई थी। इसे गुजरात के मेहसाणा जिले में सप्लाई करने की योजना थी। आबकारी विभाग के अधिकारी चालक से और पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए हैं।