
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर के पास मंडार में भील समाज और मंडल कांग्रेस कमेटी ने उप तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। इसमें 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को सूखा दिवस घोषित करने की मांग की गई है।
मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मफतलाल बुनकर के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। बुनकर ने बताया 9 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर दूरदराज के गांवों और ढाणियों से सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं और पुरुष रैली व सभा में शामिल होंगे।
आदिवासी समाज के लोग टैक्सी, मोटरसाइकिल और टेंपो जैसे वाहनों से इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने मांग की है कि इस दिन जिले की सभी देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद रखी जाएं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सवाराम चौधरी, जिला महासचिव जबराराम राणा, भील समाज 9 परगना के अध्यक्ष मफाराम भील, जेतावाड़ा मंडल अध्यक्ष अजबाराम भील समेत अशोक कुमार, हमीराराम, अनाराम, चुनाराम, धनाराम राणा, जयंतीलाल भाट और दर्जनों आदिवासी समाज के लोग व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।