
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर थाना क्षेत्र की एक शिक्षिका ने अपने स्कूल के दो शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है।
एएसआई भरत कुमार ने बताया-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवका में वरिष्ठ प्रबोधक अनीता मालवीया ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि स्कूल के शिक्षक संजय सिंह और योगराज गुर्जर द्वारा विद्यालय कार्यों में द्वेष भावना रखते हुए सभी शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। महिला अध्यापिकाओं को भी परेशान किया जा रहा है। दोनों द्वारा उनके बच्चों को और उसे जान से मारने की बार-बार धमकियां दी जा रही है और अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।
मालवीया ने बताया- दो दिन पहले संजय सिंह द्वारा उनसे गाली-गलौज करते हुए उनका गला पकड़ने की कोशिश की गई और पूरे खानदान को खत्म करने और बच्चों को जयपुर में जाकर मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद स्टाफ को भी धमकी दी कि जो इस बारे में कहीं बोलेगा उनके खानदान को भी खत्म कर देगा।
शिक्षिका ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह आढा ने बताया-गुरुवार को शिक्षिका द्वारा दो अध्यापकों के विरुद्ध शिकायत दी गई थी। इसको लेकर हरणी अमरपुरा प्रिंसिपल आशुतोष व्यास, अनापुर प्रिंसिपल भगवत सिंह सोलंकी और दौलपुरा प्रिंसिपल अर्चना सिंह की एक जांच टीम बनाई गई। टीम द्वारा शुक्रवार को मौके पर जाकर ग्रामीणों, बच्चों व शिक्षकों से आवश्यक जानकारी जुटाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है।


