
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू -माउंट आबू में गुजरात के एक पर्यटक की 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। आरना हनुमानजी मंदिर के पास पर्यटक सेल्फी ले रहा था। खाई में गिरने से पर्यटक के सिर में गंभीर चोट आई।
माउंट आबू पुलिस थाने के थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि अहमदाबाद के घोड़ासर निवासी विपिन भाई पटेल (49) अपने दो दोस्तों हिरेन पटेल और दिनेश पटेल के साथ माउंट आबू घूमने आया था। वह आरना हनुमान मंदिर के आगे सड़क किनारे रुककर झरने और वादियों के साथ सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान सुरक्षा दीवार के पास खड़े विपिन भाई का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गया।
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची। नगर पालिका आपदा टीम, स्काउट टीम, पुलिस टीम और स्थानीय युवकों के सहयोग से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रस्सियों की मदद से विपिन भाई को खाई से बाहर निकाला गया।
थानाधिकारी ने बताया कि बचाव के समय विपिन भाई की सांसें चल रही थी। उसे तुरंत एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को ग्लोबल अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।


