
PALI SIROHI ONLINE
मो, युशूफ सरुपगंज
सीरोही-पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण का पर्दाफाश कर एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार ।डॉ प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में, प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व गोमाराम चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आबुरोड शहर के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर चोरी करने वाले 01 आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 21.05.2025 को प्रार्थी सुरज मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा जाति ब्राहमण निवासी उसरोली जिला जौनपुर युपी हाल मैनेजर आईआरसीपीसी रेल नीर आबूरोड ने एक लिखित रिपोर्ट वास्ते कायमी मुकदमा हेतु पेश की कि मैं कम्पनी की तरफ से रेल नीर सप्लाई का कार्य देखता हूँ दिनांक 15.05.2025 को रेल नीर सप्लाई का कलैक्शन 02 लाख 50 हजार रूपये गोदाम पर रखकर रेल्वे स्टेशन गया था पीछे से मेरा नौकर राहुल पुत्र रामभरोसी निवासी मकसुदपुर जिला एटा यूपी गौदाम से 2 लाख 50 हजार रूपये चोरी कर लेकर भाग गया वगैरा रिपार्ट पर प्रकरण संख्या 156/21.05.2025 मामला धारा 306 (ठ) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया
पुलिस कार्यवाहीः दौराने अनुसधान गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत व तकनीकी साक्ष्य तथा आसुचना के आधार पर, लगन से घटना में शरीक मुल्जिम राहुल को उत्तरप्रदेश से दस्तयाब कर बाद पुछताछ के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः- राहूल कुमार पुत्र रामभरोसी उर्फ पहाड़ी जाति जाटव उम्र 32 वर्ष पैशा मजदूरी निवासी डेरा मकशुदपुर पुलिस थाना जलेसर जिला एटा, उत्तर प्रदेश।
पुलिस टीमः-
1 जगमालसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड शहर।
2 पंकज कुमार कानि नं 420 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
3 सुनिल कुमार कानि नं 157 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
4 रमेश कुमार कानि डीसीआरबी सिरोही।
5 सुभाष कानि नं 507 पुलिस थाना आबूरोड शहर
