
PALI SIROHI ONLINE
पाली। भारतीय जनता पार्टी पाली केन्द्रीय व प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान व विभाजन विभिषिका कार्यक्रम के संयोजक व सहसंयोजक बनाये गये दिग्विजयसिंह राठोर संयोजक व तिलोक चौधरी सहसंयोजक व सजय बोहरा सहसंयोजक बनाये गये ।
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रत्येक बुथ से लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे व विभाजन विभिषिका पर जिले भर मे मडल स्थर पर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बाली उपखण्ड के नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने बधाई दी


