PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिरोही एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में सदर पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान राजपुरा बालदा गेट के पास से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है।
थाना अधिकारी हंसराम सीरवी और डीएसटी टीम प्रभारी को मिली सूचना के आधार पर राजपुरा बालदा रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखते ही कार सवार दो तस्कर वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें आठ कट्टों में कुल 125 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर एक टीम को तस्करों की तलाश में लगाया है। फिलहाल कार और डोडा पोस्त को जब्त कर थाने ले जाया गया है। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है।