
PALI SIROHI ONLINE
लुणावा में श्री कोटेश्वर महादेव के लिए निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा
लुणावा। कस्बे के शिव आश्रम से श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल कावड़ यात्रा सोमवार को निकलेगी।
लुणावा गांव के समस्त समाज की बैठक लेकर निर्णय किया गया कि पूरे क्षेत्र के आस्था के केंद्र अरावली की गोदी में स्थित श्री कोटेश्वर महादेव जी मंदिर तक श्रावण के अंतिम सोमवार को कावड़ यात्रा निकलेगी, यह यात्रा थली नदी में विशेष पूजा अर्चना कर वहां के पवित्र जल को शिव आश्रम लाया जाएगा जहां पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा का शुभारंभ होगा,
यह कावड़ यात्रा कस्बे के गली मोहल्ले होते हुए करीब 6 किलोमीटर की यात्रा कर कोटेश्वर महादेव पहुंचेगी जहां पंडितों द्वारा उसी जल से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जाएगा। ओर सभी भक्तों के प्रसादी की व्यवस्था रहेगी ।
*कावड़ियों* का जगह जगह भक्तों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन भी किया जाएगा प्रथम बार निकल रही कावड़ यात्रा में करीब 111 कांवड़िए भाग लेंगे जिसमें पुरुष, महिलाएं,युवा, युवतियां भी भाग लेंगे इसको लेकर श्री कोटेश्वर महादेव कावड़ यात्रा समिति तैयारियों में जुटी हुई है। प्रथम बार निकल रही कावड़ यात्रा को लेकर आमजन में उत्साह का माहौल है।


