
PALI SIROHI ONLINE
3 दिनों तक ऋषिकेश से 1 घंटा देरी से चलेगी ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन
● अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस 9 व 10 को अबोहर-बीकानेर के बीच आंशिक रद्द
जोधपुर,1 अगस्त। ऋषिकेश से चलकर बाड़मेर जाने वाली ट्रेन 6 से 8 अगस्त तक ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से 1 घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर मंडल के दुलमेरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण जहां ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन रेगुलेट रहेगी वहीं ट्रेन 14722,अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस 9 और 10 अगस्त को अबोहर के स्थान पर बीकानेर से जोधपुर के लिए संचालित होगी अर्थात ट्रेन अबोहर-बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसी तरह जोधपुर मंडल पर चलने वाली ट्रेन 19719/19720,जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 3 से 10 अगस्त तक (8 ट्रिप) पूरी तरह से रद्द रहेगी।