
PALI SIROHI ONLINE
बाली-देसूरी उपखंड क्षेत्र का हरिओम सागर बांध शुक्रवार सुबह ओवरफ्लो हो गया। बांध की भराव क्षमता 41 फीट है। पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश के कारण बांध लबालब भर गया है।
बांध के ओवरफ्लो होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। उन्हें अब सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद है। बांध के ओवरफ्लो होने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंचे।
अरावली पर्वत की पहाड़ी के समीप स्थित हरिओम सागर बांध में लगातार पानी की आवक होने से यह शुक्रवार सुबह छलक गया। बांध से मिलने वाले पानी की मात्रा का निर्णय जल वितरण कमेटी की बैठक में किया जाएगा।
इस बांध का पानी पेयजल के लिए आरक्षित नहीं रहता है। इसलिए पूरा पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध रहेगा। किसानों को अब तीन पाण पानी मिलने की उम्मीद है। यह उनके खेतों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रोहित चौधरी ने बताया कि 15 जून से 1 अगस्त सुबह तक बाली में 440 एमएम व देसूरी में 775 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
क्षेत्र के अन्य कई बांध भी ओवरफ्लो हो गए हैं। मिठड़ी बांध 25 फीट, सादड़ी बांध 62.70 फीट, काणा बांध 24 फीट, मुठाना बांध 15 फीट और घोडादाड़ा बांध 15 फीट ओवरफ्लो हो चुके हैं। इसके अलावा लाटाडा बांध 33 फीट, राजपुरा बांध 22 फीट, जुणा-मालारी बांध 17.50 फीट और सेली की नाल बांध 20 फीट ओवरफ्लो हो गए हैं।
दांतीवाड़ा बांध का वर्तमान जलस्तर 13.80 फीट है, जबकि कोट बांध का वर्तमान जलस्तर 2.90 मीटर है। सेवाड़ी बांध का वर्तमान जलस्तर 2.60 मीटर, पीपला बांध का 3 मीटर, शिवनाथ सागर का 28 फीट, फुटिया बांध का 0.70 मीटर, केसुली बांध का 9.30 फीट और धणी बांध का वर्तमान जलस्तर 2.30 फीट है।