
PALI SIROHI ONLINE
सायला-मंगलवा में विवाहिता ने फंदा लगा आत्महत्या की
मेंगलवा-कस्बे के रहवासी बेरे पर एक विवाहित ने घर में ही फंदा फांसी की सूचना पर सायला थाने से एएसआई लादूराम मौके पहुंचे और लगाकर आत्महत्या कर ली। पर पहुंचे देता गांव में विवाहित के पीहर पक्ष को सूचना दी।
जानकारी केअनुसार मृतका हविया देवी पत्नी कमाराम मेघवाल निवासी मेंगलवा ने अपने रहवासी घर में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहित हविया देवी और पति कमाराम 12 महीने पहले लव मेरिज कर रह रहे थे। खबर लिखने तक पीहर पक्ष मौके पर नहीं पहुंचने पर शव को नीचे नहीं उतारा था। फांसी की सूचना पर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए।


